जस्टिस इंद्रा बनर्जी ने किया नेशनल मूट कोर्ट का शुभारम्भ
गीता इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ में दिनाकं 29/09/2020 को जस्टिस दीपक मिश्रा नेशनल मूट कोर्ट का शुभारंभ हुआ | गीता लॉ कॉलेज में प्रत्येक वर्ष नेशनल मूट कोर्ट का आयोजन किया जाता है | इसी श्रंखला में इस 10 वे मूट कोर्ट का आयोजन भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम से किया गया | इस दो दिवसीय मूट कोर्ट का शुभारम्भ सर्वोच्च न्यायालय की न्यायधीश जस्टिस इंद्रा बनर्जी ने किया | इस मूट कोर्ट में एडवोकेट नवीन जग्गी व डॉ. किरन दलाल बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर उपस्थित रहे तथा सी.जे.एम. अमित शर्मा व डी.जे.एम. (पानीपत) मनीषा बत्रा बतौर स्पेशल गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहे | प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित लॉ संस्थानों से 32 टीमो ने हिस्सा लिया | सभी अतिथियों का कॉलेज पहुँचने पर गीता ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस के चेयरमैन एस.पी. बंसल, महासचिव गीता बंसल, वाइस चेयरमैन निशांत बंसल व अंकुश बंसल , डीन डॉ. धर्मेंद्र पटियाल एवं रजिस्ट्रार डॉ. सुभाष मित्तल ने पुष्प भेंट करके अभिनंदन किया | मुख्यअतिथि ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की शिक्षा के क्षेत्र इस तरह की प्रतियोगिता का होना बहुत जरुरी है मुख्यअतिथि जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए मूट कोर्ट के फायदों के बारे में छात्रों को बताया | जस्टिस बनर्जी ने छात्रों को न्यायालयों में जाने से पहले रिसर्च, ड्राफ्टिंग, व मूटिंग के गुणों को सीखने की सलाह दी | वही बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर मौजूद रहे एडवोकेट नवीन जग्गी ने छात्रों को वकालत के लिए आवश्यक अनुशासन और नियमित मेहनत के बारे में छात्रों को बताते हुए कहा कि वकील व जज दोनों ही कोर्ट के ऑफिसर होते है तथा दोनों को इस न्यायतंत्र की गरिमा बनाये रखने के लिए कोर्ट आने से पहले कड़ी मेहनत व तैयारी करनी चाहिए | गीता ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस के चेयरमैन एस. पी. बंसल जी ने मुख्यअतिथियों व अन्य अतिथियों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया | इसके साथ ही मुख्यअतिथि ने गीता लॉ कॉलेज के छात्र जिन्होंने इस वर्ष देशभर के अन्य कॉलेजो व विश्वविधालयों में आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिताओ को जीता है उन्हें सम्मानित भी किया | इसके साथ ही मुख्यअतिथि व अन्य अतिथियों, मैनेजमेंट व कॉलेज के डीन डॉ. धर्मेंद्र पटियाल एवं रजिस्ट्रार डॉ. सुभाष मित्तल ने सभी टीमों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी और इसके बाद प्रतियोगिता को प्रारंभ किया गया | प्रतियोगिता का आयोजन दो सत्रों में होना है | प्रथम सत्र में सभी टीमो के दो राउड़ होंगे जिनमें से टॉप 8 टीमों को क्वार्टरफाइनल के लिए चुना जायेगा | क्वार्टरफाइनल व फाइनल राउंड का आयोजन दिनांक 01/03/2020 किया जायेगा तथा अंत में कल शाम को छात्रों के लिए स्टार नाइट का भी आयोजन किया गया है जिसमें पंजाबी गायक व अभिनेता आरनेत कॉलेज में अपनी परफॉरमेंस देंगे |
